×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिलाए... ... Independence Day 2022: लाल किले से PM मोदी का भ्रष्टाचार-परिवारवाद पर चोट, बोले- ये दीमक की तरह देश को चाट रहा

Newstrack
Published on: 2022-08-15 03:04:08.0

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिलाए '5 प्रण'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अब समय आ गया है कि देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ेगा। वह बड़ा संकल्प है 'विकसित भारत'। उससे कम कुछ नहीं होना चाहिए। दूसरा प्रण ये है कि किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना है। तीसरा प्रण शक्ति को लेकर है। उन्होंने कहा, हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए। यही विरासत है, जिसने भारत को 'स्वर्ण काल' दिया था। यह विरासत है, जो समय-समय पर परिवर्तन का सामर्थ्य रखता है। प्रधानमंत्री ने कहा, चौथा प्रण है एकता और एकजुटता। देश के 130 करोड़ देशवासियों में एकजुटता। न तो कोई अपना और न कोई पराया। एक भारत औऱ श्रेष्ठ भारत के लिए ये प्रण है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, हमारा 5वां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य। इससे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री भी बाहर नहीं होता। ये अगले 25 सालों के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे प्रण हैं।'



\
Newstrack

Newstrack

Next Story