TRENDING TAGS :
लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों के 3 और साथी गिरफ्तार
एटीएस (UP ATS) ने आतंकी (Terrorist) गतिविधियों से जुड़े तीन अन्य आतंकी युवाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पहला आतंकी शकील पुत्र इम्तिजा हुसैन है, जिसकी उम्र 35 वर्ष बतायी जा रही है। ये आतंकी राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज के जगत नारायण रोड पर शिक्षा भवन के पीछे जनता नगर कालोनी का रहने वाला है। जबकि दूसरा आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र सईद अहमद है इसकी उम्र 44 वर्ष बतायी गयी है। इस आतंकी 536/84, तकिया तारनशाह मदेय गंज सीतापुर रोड लखनऊ का रहने वाला है। जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद मुईद पुत्र अब्दुल मजीद है इसकी उम्र 29 वर्ष बतायी गयी है। ये राजधानी के न्यू हैदर कैम्पल रोड का रहने वाला है।
Next Story