×

पूरा शराब घोटाला फर्जी: अरविंद केजरीवाल

Newstrack
Published on: 2023-10-06 08:29:21.0

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा,शराब घोटाले का केस पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने आगे कहा झूठे आरोप लगाकर विपक्षी नेताओं, दलों को दबाने, धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा पूरा शराब घोटाला फर्जी है। कल यानी कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग में बार बार पूछते रह गए कि एक पैसे का लेन देन है तो दिखाओ। एक पैसे का सबूत नहीं है इनके पास। पहले बोले बस घोटाला, क्लासरूम0 घोटाला, बिजली,पानी, सड़क घोटाला, सारी जांच कराई कुछ नहीं निकला। केजरीवाल ने कहा इन्होंने लोगों को उलझाकर रखना है, ना खुद कोई काम करना है ना किसी और को करने देना है।




Newstrack

Newstrack

Next Story