×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्सलियों ने की चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश, हुए असफल

Newstrack
Published on: 2023-11-07 07:16:32.0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जारी है। पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित इलाके की हैं। नक्सलियों ने लोगों से इस विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करने को कहा था, लेकिन उसके बाद भी लोग बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे अधिक वोटिंग भी नक्सल क्षेत्र में हो रही है। इसको देखते हुए नक्सलियों ने कई बार मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रभावित करने की कोशिश की,लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अभी एक जानकारी सामने आए है कि सुकमा में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी है। बूथ-195 पर नक्सलियों मतदान प्रभावित करने के लिए फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को कड़ा जबाव दिया। सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुकमा पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है। इससे पहले नक्सलियों ने सुबह IED ब्लास्ट कर किया था, जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story