सीएम बघेल ने कहा कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था, लेकिन अब उन पर जांच नहीं हो रही है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां, 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।