बस्ती में किसानों का प्रदर्शनउत्तर प्रदेश के जिले बस्ती में किसान कानून बिल को लेकर किसान यूनियन ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और इस दौरान शहर की दुकानों को भी बंद करवाया। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।#Bastiकिसान कानून बिल को लेकर किसान यूनियन ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन शहर की दुकानों को भी बंद करवायाकिसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम#BharatBandh #BharatBand #KisanAndolan #NewFarmLaws pic.twitter.com/kDAmg2XBRA— Newstrack Uttar Pradesh (@NewstrackUP) September 27, 2021