×

'ई बिहार बा, एहिजा धमकावे से काम नहीं चली'सदन में... ... Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव

Newstrack
Published on: 2022-08-24 10:39:17.0

'ई बिहार बा, एहिजा धमकावे से काम नहीं चली'

सदन में बोलते वक़्त तेजस्वी यादव का गुस्सा बीजेपी पर निकल रहा था। उन्होंने कहा, 'ई बिहार बा, एहिजा धमकावे से काम नहीं चली।' सुनील सिंह के आवास के अंदर सीबीआई की छापेमारी जारी है। वहीं, आवास के बाहर करीब सैकड़ों समर्थकों ने धरना दे दिया है और लगातार सीबीआई के विरोध में नारेबाजी हो रही है। लगातार समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिसको देखते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सामाजिक तनाव, धार्मिक तनाव को तोड़ने से रोकने के सभी प्री पोल्स अलायन पार्टनर ने नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना ही नहीं मजबूती के साथ खड़े हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story