×

जालौन: ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण

Newstrack
Published on: 2021-07-20 19:31:39.0

जालौन जिले में बने 9 ब्लॉकों में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों ब्लॉक प्रमुखों मे कोंच से रानी, कदौरा से लक्ष्मी, महेबा से डॉ दुर्गेश, जालोंन से रामराजा निरंजन, रामपुरा से अजीत सिंह, डकोर से नेहा यादव, कुठौंद से प्रेमलता दुवेदी, माधौगढ़ से चिंतामन, नदीगांव से अर्जुन सिंह शामिल रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी बाद में शपथ दिल आ गई।

जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉक प्रमुखों को आश्वासन देकर कहा है कि सभी ब्लॉक प्रमुखों का जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करके होने वाले विकास कार्यो में पूरा सहयोग करेगा केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जिला में योजनाएं आएंगे उनको पूर्ण रूप से मिलकर लागू किया जाएगा।




Newstrack

Newstrack

Next Story