×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जय-जय श्रीराम के नारों से गूंजा रमाबाई मैदान, शाह, योगी और संजय निषाद ने भरी हुंकार

Newstrack
Published on: 2021-12-17 09:51:21.0

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली रमाबाई मैदान में हो रही है। इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद समेत बीजेपी और निषाद पार्टी के तमाम नेता मौजूद हैं। इस रैली को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने जहां बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और निषादों को न्याय दिलाने की बात कही। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादों के समर्थन में अपनी आवाज समय-समय पर बुलंद करने की बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि 2015-16 में क्या अव्यवस्था थी क्या माहौल पैदा किया गया था यह किसी से छिपा नहीं है।

सीएम योगी ने डॉ संजय निषाद की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब डॉक्टर संजय निषाद की हत्या की साजिश रची गई थी तो उस वक्त मैं सांसद रहते हुए इसका विरोध करते हुए डॉक्टर संजय निषाद की मदद की थी। उन्हें जेल से मेडिकल कॉलेज तक भर्ती कराने में सहयोग किया था और उनकी पूरी मदद की थी। इसलिए निषाद पार्टी और उनका पूरा समाज अब बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है और एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के गठबंधन को अपना समर्थन देकर विरोधियों के मुंह पर ताला लगाएं। सीएम योगी ने मंच से जय जय श्रीराम के नारे निषादराज की जय के नारे के साथ आस्था के जरिए भी लोगों को लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भगवान राम और निषादराज की जिस प्रकार से मित्रता थी उसी तरह भाजपा और निषाद पार्टी का गठजोड़ हुआ है और अब 2022 में मिलकर हम एक बार फिर से गठबंधन की सरकार बनाएंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story