×

पाकिस्तान टीम की रन बनाने के लिए मशक्कत जारी, एक और विकेट गिरा

Newstrack
Published on: 2023-09-11 17:05:23

26 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, क्रीज पर शादाब और इफ्तिखार अहमद मौजूद है। इस ओवर में 3 रन आए। 27 वां ओवर डालने जडेजा आए, इस ओवर पर 4 रन आए। 28 वें ओवर के तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव को तीसरा विकेट मिला। शादाब खान शार्दुल के कैच से आउट हो गए। 10 गेंदो की पारी खेलकर शादाब 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस ओवर में 3 रन मिले। मैदान पर इफ्तिखार और फहीम अशरफ मौजूद है। 29 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 4 रन मिले।

Newstrack

Newstrack

Next Story