×

भारत को सातवीं सफलता, जडेजा के नाम दूसरा विकेट

Newstrack
Published on: 2023-09-12 16:39:50.0

33 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए। धनंजय दी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालेग क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 10 रन आए। 32 वां ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवर में 4 रन मिले। श्री लंका 6 विकेट पर 152 रन पर पहुंची। 35 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर पर 2 रन मिले। 36 वां ओवर रवीन्द्र जडेजा डलने आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 37 वां ोवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर पर सिर्फ एक रन मिले। 38 वें ओवर के तीसरे गेंद पर जडेजा को दूसरा विकेट मिला, टीम एंडिया को दी सिल्वा के रुप में सातवी सफलता मिली। धनंजय दी सिल्वा 66 गेंदो पर 44 रन बनाकर आउट हो गए। इस ओवर से 5 रन मिले। 39 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर में 6 रन मिले।



Newstrack

Newstrack

Next Story