TRENDING TAGS :
IND vs SA World Cup Live Update: 50 रन की साझेदारी रोहित-गिल के बीच पूरी, 5-61/0
तीसरे ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, ओवर की दूरी गेंद पर फिर कप्तान के बल्ले से एक चौका लगा। रोहित शर्मा के दो चौके और गिल के एक चौके के साथ कुल 13 रन मिले। चौथे ओवर के लिए मार्को यान्सन क्रीज पर आए, बेहतरीन चौके के साथ ओवर की शुरुआत रोहित शर्मा ने की। चौथे ओवर से 10 रन मिले। पांचवें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर पारी का पहला छक्का लगा। इस ओवर में 16 रन की बढ़त मिली। भारत 61 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
Next Story