×

UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: यूपी को लगातार निवेश बढ़ रहा : सीएम योगी

Newstrack
Published on: 2023-02-10 06:18:20.0

UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पॉलिटिकल और सरकारी लीडरशिप को कॉमन प्लेटफार्म बनाने का ये मंच उन उपलब्धियों व पीएम मोदी के विजन के अनुरूप अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में अभिन्न हिस्सा है। बड़े-बड़े देश पार्टनर के रूप में निवेश के महाकुंभ के रूप में इसे एक नया स्वरूप प्रदान किए हैं। यूपी मंत्रिमंडल के समूह में 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो के आयोजन किए थे। राजदूतों ने भरपूर सहयोग देकर यूपी ट्रेड टूरिज्म टेक्नाल़ॉजी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 25 सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव पास हुए है। प्रदेश के अंदर निवेशकों की सुविधा के 4 पिलर तय किए है। ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्द करा रहा है। हर एक निवेशक के साथ प्रदेश के अंदर एक उद्यमी मित्र की तैनाती की व्यवस्था शुरू हुई। विगत 6 वर्षों में इज ऑफ डूइंग लीड रैकिंग में अचीवर्स श्रेणी प्राप्त की। उत्तर प्रदेश फूड बास्केट के रूप में जाना जाता है। वाराणसी शिल्प कलस्टर भदोही का कालीन कलस्टर भी यूपी में है। ऐसी ही सभी कलस्टर को बढ़ावा मिल रहा। इस निवेश महाकुंभ में अब 18643 एमओयू हुए, जिसके 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।  



Newstrack

Newstrack

Next Story