30 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 31 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में मैक्सवेल के तीन चौके के साथ 13 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दो छक्का लगाया। इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली।