TRENDING TAGS :
रोहित के 10000 इंटरनेशन रन पूरे, 50 ओवर की साझेदारी पूरी 10 - 65/0
6वां ओवर डालने दासुन शनाका आए, इस ओवर में 6 रन आए। सातवां ओवर डालने रजिथा आए, दो वाइट बॉल और रोहित के छक्के से इसओवर में 12 रन आए। इस छक्के के साथ रोहित शर्मा ने सबसे तेज 10000 रन का आंकड़ा पर कर लिया है। आठवां ओवर डालने दासुन शनाका आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिल पाए। नौवां ओवर डालने मथीशा पथिराना आए, यह ओवर खाली जा ही रहा था कि शुभमन गिल ने शानदार चौका मारा इस ओवर में 4 रन मिले। दसवां ओवर डालने दासुन शनाका आए, ओवर के दूसरी गेंद पर कप्तान के चौके के साथ 50 रन की साझेदारी ओपनर बल्लेबाजों ने पूरी कर ली है। इस ओवर में रोहित के 4 चौके के साथ 17 रन आए। भारत 65 के स्कोर पर 10 ओवर में ।
Next Story