TRENDING TAGS :
IND vs PAK LIVE Update: स्टेडियम के बाहर लोगों का उमड़ रहा हुजूम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन भारतीय फैन्स का हूजूम अभी से उमड़ने लगाया है। स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान का मैच देखने आए दर्शकों व अन्य फैन्स भीड़ लगी हुई है। इसमें एक क्रिकेट फैन का कहना है कि पाकिस्तान को विराट कोहली के नाम से डरता लगता है। कोहली जा इस मैच शतक ठोकेगा।
Next Story