23 वें ओवर के लिए चामिका क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 24 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली।नीदरलैंड्स ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 25 वें ओवर के लिए दुशन हेमंथा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 103 के स्कोर पर है।