TRENDING TAGS :
तंजीम के नाम दूसरा विकेट, तिलक वर्मा आउट
तीसरा ओवर डालने तंजीम हसन आए, इस ओवर में तिलक वर्मा ने वनडे सीरीज का पहला चौका मारा। ओवर के चौथी गेंद पर तिलक वर्मा 9 गेंदो पर 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तंजीम के नाम दूसरा विकेट रहा। डेब्यू खिलाड़ी को डेब्यू गेंदबाज ने ही आउट कर दिया। चौथा ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए। क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल आए। इस ओवर में 5 रन मिले। 5 वां ओवर डालने तंजीम आए, इस ओवर में एक रन आए। 6 वां आवर डालने नसुम अहमद आए, इस ओवर में भी एक रन मिले।
Next Story