33 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को 90 के स्कोर पर आउट कर दिया। मुश्फिकुर रहीम क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 216 के स्कोर पर है।