×

38 ओवर में 186 रन पर बांग्लादेश

Newstrack
Published on: 2023-10-10 11:56:30.0

33 वें ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 2रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए, मार्क वुड आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 169 के स्कोर पर है। 35 वें ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 36 वां ओवर डालने मार्क वुड आए,  इस ओवर में 2 रन की बढ़त के साथ 177 पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है। 37 वां ओवर डालने आदिल राशिद आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 180 के स्कोर पर है।  38 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, क्रीज पर तौहिद हृदय के साथ मेहदी हसन मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 



Newstrack

Newstrack

Next Story