24 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, श्रेयस अय्यर ने चौके के साथ ओवर की समाप्ति की। इस ओवर में 7 रन मिले। 25 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। भारत 143 के स्कोर पर है। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच पूरी हुई।