11 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, एडेन मारक्रम के चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए मोहम्मद वसीम क्रीज पर आए, इस ओवर में दो चौके के साथ 11 रन की बढ़त मिली। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 93 के स्कोर पर है।