×

भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में 10 - 61/0

Newstrack
Published on: 2023-09-10 09:58:43.0

छठवां ओवर डालने नसीम शाह आए। इस ओवर में टीम एक भी रन नहीं ले पाई। सातवां ओवर डालने फहीम आए। इस ओवर पर भी रन लेना टीम के लिए मुश्कील रहा। सिर्फ एक रन मिले। आठवां ओवर डालने नसीम शाह आए। शुभमन गिल ने शानदार तरीके से दो चौका लगाया। इस ओवर में दो चौके से 9 रन आए। नौवां ओवर डालने फहीम आए, शुभमन गिल का फॉर्म आज चौके में ही चल रहा है। दूसरे गेंद पर गजब का शॉट देखने को मिला। इस चौके के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 9 रन आए। दसवां ओवर डालने नसीम शाह आए। रोहित शर्मा ने शानदार दो चौके लगाए। इस ओवर में 8 रन आए। 10 ओवर में टीम इंडिय 61 रन पर बिना किसी नुकसान के पहुंच गई। 



Newstrack

Newstrack

Next Story