TRENDING TAGS :
14 ओवर में 65 रन दो विकेट
7 वां ओवर डालने तंजीम आए। क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद है। इस ओवर में तीन रन आए। 8 वें ओवर में 11 रन आए। 9 वां ओवर डालने तंजीम आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं ले पाए। 10 वां ओवर डालने शाकिब अल हसन आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 11 वां ओवर डालने तंजीम आए, इस ओवर में 4 रन आए। 12 ओवर डालने शाकिब आए, इस ओवर में गिल के 4 रन के साथ 8 रन मिले। 13 वां ओवर डालने मुस्फिजुर रहमान आए इस ओवर में भी गिल के चौके और वाइड बॉल के साथ 8 रन मिले। 14 वा ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में भी 1 रन ही मिल पाया।
Next Story