×

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में ये नेता... ... Mulayam Singh Yadav Funeral News: मुलायम सिंह यादव पंच तत्व में विलीन, अमर रहें के घोष से गूंजा स्थल

Newstrack
Published on: 2022-10-11 02:16:07.0

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में ये नेता होंगे शामिल

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचेंगे। हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर, कमलनाथ समेत केंद्रीय मंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे।

महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं। आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है।

गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

आजम खान ने दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे। उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हाथ थामे दिखाई जाए। आजम ने श्रद्धांजलि दी तब अखिलेश ने सहारा दिया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी देर शाम सैफई पंहुची और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।



Newstrack

Newstrack

Next Story