6 से 10 ओवर - इंग्लैंड ने इन 5 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर के 27 रन बनाएं और इस दौरान रन रेट 6.20 का रहा है। इस समय क्रीज पर बेन स्टोक्स 2 रन और डेविड मालन 13 रन मौजूद है। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 60 गेंद में 52 रन की जरूरत है। एलेक्स हेल्स 19 रन का विकेट भी अफगानिस्तान कोफरीद अहम मलिक ने झटका है।