दूसरे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रनों की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए फजलहक फारुकी क्रीज पर आए, तीसरी गेंद पर शानदार चौका शुभमन गिल के बल्ले से लगा। पांचवीं गेंद पर ओवर का दूसरा चौका शुभमन गिल के बल्ले से निकला। 11 रन इस ओवर में मिले। भारत 19 के स्कोर पर है।