बारिश के कारण मैच 32.1 ओवर पर रोक दिया गया था। क्रीज पर चरिथ असलांका और धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर मौजूद है। मिचेल को वापसी करते ही सफलता मिली। धनंजय 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। डुनिथ वेलालागे क्रीज पर आए, इस ओवर में 3रन का बढ़त मिली। श्रीलंका 180 के स्कोर पर है।