पांचवे ओवर के लिए शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर चौका लगा। इस ओवर ओवर में 6 रन मिले। छठवें ओवर के लिए तस्कीन अहमद क्रीज़ पर आए, पथुम निसांका के चौके के साथ 5 रन मिले। सातवें ओवर के लिए तंजीद हसन क्रीज पर आए, पथुम के दो चौके के साथ 9 रन मिले। श्रीलंका 38 के स्कोर पर है।