18 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर भारत को नौवीं सफलता मिली। कसुन रजिथा 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद शामी के नाम 5 विकेट का हॉल पूरा हुआ। दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए।