31 वां ओवर डालने मुशीर खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 145 के स्कोर पर है। 32 वें ओवर के लिए मुरुगन अभिषेक क्रीज पर आए, इस ओवर में 150 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया ने पार कर लिया है। कुल 7 रन मिले। 152 के स्कोर पर कंगारू टीम पहुंच चुकी है।