TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रयागराज के स्कूलों में टीचर्स- बच्चों के मिलाप पर खिले चेहरे

Newstrack
Published on: 2021-09-01 07:46:57.0

प्रयागराज में स्कूल खुलने के बाद प्राइमरी स्कूलों के छात्र बस्ता टांग अपनी क्लास में पहुंच गए। पिछले कई दिनों से स्कूल प्रशासन परिसर के हर हिस्से को सेनेटाइज़ और साफ करने में जुटा हुआ था। प्रयागराज के यमुनापार स्तिथ बेथनी कान्वेंट स्कूल में कोरोनावायरस का पालन करते हुए प्राइमरी क्लास की ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई है। स्कूल आने वाले हर बच्चे की एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग हुई। फिर क्लास रूम से पहले दो जगह बॉडी सेनेटाइज़ हुई। जिसके बाद क्लास रूम में एंट्री दी गई है। क्लास रूम बच्चों को फिर सेनेटाइज़ड किया गया। साथ ही मेडिकल रूम को भी बनाया गया है।

कोविड टास्क फोर्स का भी गठन किया है जो हर बच्चे को मोनिटर कर रहा है। स्कूल पहुंच कर बच्चे बेहद खुश हैं। उधर क्लास में पढ़ा रही टीचर्स भी बच्चों के स्कूल आने से बेहद खुश हैं । कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और उचित दूरी पर बच्चों को बैठाया भी गया है। बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास में बहुत समस्या होती थी लेकिन अब ऑफलाइन क्लास होने से ज्यादा समझ में आ रहा है।



प्रिंसिपल सिस्टर शिल्पा का कहना है कि एक दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। जिन छात्रों के अभिभावक ने बच्चों को स्कूल भेजने की दिलचस्पी दिखाई है, उन्ही बच्चों को ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही अगर किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी-जुकाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल घर भेज दिया जाएगा। सीसीटीवी के जरिए भी सिस्टर शिल्पा हर क्लास की मॉनिटरिंग कर रही हैं। हालांकि अभी केवल चौथी और पांचवी क्लास के बच्चों को बुलाया गया है ।

प्रयागराज से सैयद रजा की रिपोर्ट



\
Newstrack

Newstrack

Next Story