×

Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: सांसद एसटी हसन ने शोक जताया

Newstrack
Published on: 2022-10-10 10:58:21.0

Mulayam Singh Yadav Death Live Updates: 

मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके साथ बताए गए समय को साझा किया..कहा नेताजी सबकी बात सुनते थे।आज के लोग सबकी बात नहीं सुनते

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में समाजवाद का परचम थामने वाले मुलायम सिंह के निधन की सूचना पाते ही भावुक होकर फूटफूट कर रोने लगे। मुरादाबाद के समाजवादी सांसद डॉक्टर एसटी हसन कहने लगे कि आज देश की राजनीति के एक युग का अंत होगया अपने आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को नाम से पुकारना और पहचानना उनकी सबसे बड़ी उपल्वधि थी। जयप्रकाश लोहिया के बाद अब मुलायम सिंह भी चले गए। आज जब देश की राजनीति में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ऊपर वाले ने उन्हे बुला लिया। देश को उनके जाने से बहुत बड़ा नुकसान हो गया। देश के मुसलमानो का सबसे बड़ा नुकसान हो गया। देश के मुसलमानो को उसने एहसास दिलाया था कि वो भी देश के नागरिक हैं उनका भी हक देश के ऊपर है। वो उनका नेता आज छोड़ कर चला गया। अखिलेश यादव में नेता जी की पूरी छवि है वो अब मुसलमानों को ये एहसास नहीं होने देंगे कि उनका नेता अब नही हे और वो ऐसा कर भी रहे हैं परंतु अब सबका साथ बाली बात सिर्फ बात ही रह गई है। नेता जी थे जो सबको साथ लेकर चलते थे।

रिपोर्ट शहनवाज/ सुधीर गोयल



Newstrack

Newstrack

Next Story