3 और 4 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 9 रन बनाएं और टीम का कुल स्कोर 1 विकेट पर 23 रन है। इस समय क्रीज पर डेवोन कानवे 11 रन और केन विलियमसन 8 रन बनाकर मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट घटकर के 5.75 रन प्रित ओवर रह गया है।