TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने सभी सांसदों और देशवासियों से बोला 'मिच्छामी दुक्कड़म'
आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम कहते हैं 'मिच्छामी दुक्कड़म', इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहना चाहता हूं। जैन धर्म के अनुसार मिच्छामी का अर्थ क्षमा करने से और दुक्कड़म का अर्थ गलतियों से है। यानी मेरे द्वारा जाने-अनजाने की गई गतलियों के लिए मुझे क्षमा करें।
Next Story