11 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में नौ रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 98 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।