11 वें ओवर के लिए कैस अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए शर्फउद्दीन अशरफ क्रीज पर आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच पूरी हुई। जिसमें रोहित शर्मा 41 और रिंकू सिंह 23 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। भारत 81 के स्कोर पर है।