16 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत स्मिथ ने चौके के साथ की। ओवर के चौथी गेंद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा करके अगले ही गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट हो गए। 41 गेंदो पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मार्कस स्टायनिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 161 के स्कोर पर है।