×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES पूरी व्यवस्था फेल

Newstrack
Published on: 2022-10-15 07:19:50.0

UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES पूरे उत्तर प्रदेश से जगह जगह की तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं साफ दिख रही है यूपी शासन और रेलवे की व्यवस्था फेल है, परीक्षार्थियों का बुरा हाल है, किस तरह और किन हालात में वह परीक्षा देने आ रहे हैं। चुनाव के दौरान भीड़ इकट्ठा करने के लिए हजारों बसें लगा दी जाती हैं लेकिन इन परीक्षार्थियों की किसी को कोई चिंता नहीं इनके लिए कहीं पर कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

सौरभ सारस्वत ने ट्वीट किया है कि कितनी व्यवस्था की गई है आप देखिए,राजस्थान में रीट का पेपर होता है तो बस फ्री चलती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं।~35लाख देने जायेंगे और बहुत का पेपर भी छूटेगा। बेरोजगार युवा पहले मेहनत करेगा,फिर नौकरी के लिए भटकेगा और दलाली वालों से भी लड़ेगा। 




\
Newstrack

Newstrack

Next Story