×

एडेन का अर्धशतक पूरा, 43-342/3

Newstrack
Published on: 2023-10-07 11:48:24.0

क्रीज पर एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन मौजूद है। 41 वां ओवर डालने राजिथा आए, इस ओवर में एक छक्के और और चौके के साथ 12 रन की बढ़त मिली। 42 वां ओवर डालने मधुशनका आए, इस ओवर में 13 रन मिले। मार्करम का अर्धशतक पूरा हुआ। 34 गेंदों में 51 रन की पारी एडेन ने पूरी कर ली है। 43 वां ओवर डालने पथिराना आए, इस ओवर में तीन चौके और एक छक्के के साथ 26 रन की बढ़त मिली। 



Newstrack

Newstrack

Next Story