10 वां ओवर डालने कागिसो रबाडा आए, ओवर के पांचवें गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्टीवन स्मिथ का बड़ा विकेट साउथ अफ्रीका को मिला। स्टीवन स्मिथ 16 गेंदों पर 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जोश इंग्लिश क्रीज पर आए, ओवर को पूरा किया। इस ओवर में डेविड के बल्ले से निकले दो चौके के साथ 8 रन मिले।