×

41 वें ओवर मै डबल विकेट गिरने के साथ , ऑस्ट्रेलिया की हार

Newstrack
Published on: 2023-10-12 16:10:25.0

41 वां ओवर डालने तबरेज शम्सी आए, ओवर के तीसरी गेंद पर पैट कमिंस 22 रन की पारी 21 गेंद पर खेलकर आउट हो गए।  क्रीज पर जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा मौजूद थे। फिर पांचवी गेंद पर जोश हेजलवुड 2 बॉल खेलकर आउट हो गए। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने दसवां विकेट खो दिया था।। दसवां विकेट गवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया यह मैच 134 रन से हार गई है।  साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में इतने बड़े आंकड़े से मैच हारी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story