48 वें ओवर के लिए मोहम्म शमी क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर को क्लीन बोल्ड कर दिया। मैट हेनरी क्रीज पर आए, आते ही शमी ने उनको भी आउट कर देया। मोहम्मद शमी के नाम चार विकेट रहा। लॉकी फर्गयूसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन के साथ न्यूजीलैंड 260 के स्कोर पर है।