8 वें ओवर के लिए मैट हेनरी क्रीज पर आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिली। 9 वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट क्रीज़ पर आए, इस ओवर में भी एक भी रन नहीं मिले। 10 वें ओवर के लिए मैट हेनरी क्रीज पर आए। इस ओवर में भी एक भी रन की बढ़त नहीं मिली यह ओवर भी मैडेन रहा। अफ़गानिस्तान 28 के स्कोर पर है।