21 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस के चौके के साथ कुल 6 रन मिले। 22 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस हेड का अर्धशतक पूरा हुआ। 56 गेंदो पर 50 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 114 के स्कोर पर है।