कीवी ने भारत का 8वां विकेट लपकाभारत का 8वां विकेट... ... IND vs NZ Test HIGHLIGHT: न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों का निकाला दम, कीवी टीम ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए बनाए 129-0
भारत का 8वां विकेट गिर चुका है। 99वें ओवर की आखिरी गेंद पर ने साउथी ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों अक्षर पटेल को कैच आउट कराया। अक्षर पटेल मात्र 3 रन ही बना पाए। क्रीज पर अश्विन और उमेश यादव टिके हुए हैं।