×

किसान महापंचायत को लेकर सहारनपुर टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात

Newstrack
Published on: 2021-09-05 05:54:05.0

Saharanpur: सहारनपुर मण्डल के मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सहारनपुर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। सहारनपुर जनपद के सभी बॉर्डर पर पुलिस तैनात है।  वहीं, सुबह 6 बजे से एसएसपी एसपी देहात व एसपी सिटी भारी फोर्स के साथ बॉर्डरों का निरीक्षण कर रहे हैं। आपको बता दें कि सहारनपुर जिला हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड यानी तीनों राज्यों से जुड़ा है। आज सुबह ही किसान आने शुरू हो गए हैं और टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में हरियाणा किसान पहुंचे हैं। ऐसे में सहारनपुर जनपद के सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स बल तैनात है।

सहारनपुर जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, सहारनपुर जनपद में पुलिस ने आम जनता के साथ-साथ बस, कार और दोपहिया वाहनों वालों से अपील की है कि वह आज सहारनपुर से दूसरे जनपद को जाने वाले रिंग रोड बाईपास का बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही प्रयोग करें अन्यथा दूसरे वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें, ताकि बाईपास पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।



Newstrack

Newstrack

Next Story