×

वाईएसआरसीपी विधायक ने लाइन में लगे मतदाता को मारा थप्पड़

Newstrack
Published on: 2024-05-13 07:06:51.0

Lok Sabha Election 2024 Live: आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान और राज्य विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार ए शिवकुमार ने गुंटूर के तेनाली में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक मतदाता के मारपीट की है। विधायक ने वोटर को तमचा तमचा रहा है। विधायक ने एक मतदाता को इसलिए पीट डाला, उसने विधायक को लाइन में न लगकर पहले वोट डालने के लिए विरोध किया था। बाद डालकर आने के बाद विधायक ने लाइन में खड़े मतदाता के ऊपर हमला बोला दिया। पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। टीडीपी नेता और चंद्र बाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश ने तेनाली वाईएसआरसीपी विधायक द्वारा मतदाता को थप्पड़ मारने की घटना पर कहा कि मतदाता कह रहे हैं कि वाईसीपी की उपद्रवी और गुंडागिरी से डरने की कोई बात नहीं है। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। नारा लोकेश मंगलागिरी से टीडीपी के उम्मीदवार हैं। 





Newstrack

Newstrack

Next Story