×

Lucknow Building Collapse: पुलिस कमिश्नर बोले आरोपियों को पकड़ने के लिए बनीं पांच लोगों टीम

Newstrack
Published on: 2023-01-25 10:36:27.0

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीम लगाई गई है। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मलवे से अबतक 16 लोग निकाले गए। दो की मौत हो गई। अब मलवे में किसी जिंदा व्यक्ति के दबे होने की संभावना नहीं है। स्निफर डॉग्स ने कोई संकेत नहीं दिया। डिटेक्टर से भी किसी के जिंदा होने के सिग्नल नहीं मिल रहे। आरोपी बिल्डर शहज़ याजदान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है साथ ही जिस की जमीन है। नवाजिश शहीद मंजूर को मेरठ से गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। ndrf और sdrf की टीम द्वारा 14 लोगो को रिस्क्यू किया जा चुका है, जिसमे 2 महिलाओ की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। रिस्क्यू ऑपरेशन का स्नीफर डॉग द्वारा ने पड़ताल मे किसी जीवित व्यक्ति के होने का सबूत नहीं पाया है। अब सेकेंड फेस का ऑपरेशन मालबे को हटाने का चलाया जा रहा है, जिसमे सभी रूम्स को बारीकी से सर्च किया जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story