15 वें ओवर के लिए रवि विश्नोई क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत उमरजई ने छक्के के साथ की। ओवर की तीसरी गेंद पर नबी के चौके के साथ 100 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। लगातार दूसरी चौका नबी के बल्ले से निकला। इस ओवर मे 16 रनों की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 105 के स्कोर पर है।